हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड क्षेत्र के पिपरौन पंचायत के मुखिया पति जयवंत कुमार का दबंगई उस समय देखने को मिला जब एक मामुली बात को लेकर राॅड से मारकर एक ड्राईवर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जहां दबंगई करते हुए मुखिया पति ने जेसीबी चालक के सिर पर राॅड से प्रहार कर घायल कर दिया। घायल चालक का ईलाज पीएचसी उमगांव मे कराया जा रहा है। घायल चालक सोठगांव पंचायत के मधुबनी टोल निवासी मो. जबीउल्लाह बताए गए है। घायल ने कहा है कि पिपरौन मे हम जेसीबी लेकर मिट्टी कटाई का काम करने जा रहे थे। जहां पिपरौन गांव के बीच रास्ते पर मुखिया पति जसवंत कुमार का गिट्टी रखा हुआ था। जिस पर हमारी जेसीबी गाड़ी चले जाने से मुखिया पति जसवंत कुमार हमारे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर लोहे के राॅड से हमारे सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। जहां ग्रामीण के सहयोग से हमे ईलाज के लिए पीएचसी मे भर्ति कराया गया। ज्ञात कि मुखिया पति जसवंत कुमार कई बार अपनी दबंगता को लेकर चर्चा मे रहा है। सुत्रों की माने तो पंचायत के किसी भी आम आदमी के साथ इनका व्यवहार अच्छा नही होता है। यह कभी ठेकेदार तो कभी भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के साथ उलझ जाता है। यहां तक की आम जनता को भी खुले तौर पर धमकी भी दे देता है और शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन कुछ नही कर पाती है। क्योंकि इनका संबंध बड़े बड़े विधायक व रसुखदार नेताओं से है। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी मुखिया पति द्वारा गांव के यूवक राकेश कुमार के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नही किए जाने को लेकर विवाद मे रहा था। जहां ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर मुखिया पति के विरोध मे जमकर बवाल काटे व प्रदर्शन किया था। लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई। बहरहाल अब देखना यह है कि जख्मी चालक को किस तरह और कहां तक न्याय मिल पाता है। वहीँ मुखिया पति जयवंत कुमार ने बताया की मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की अनुसंधान की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को किसी सुरत मे बख्शानही जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment