बेनीपट्टी(मधुबनी): अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चलंत अदालत का आयोजन कर कई मामलों की सुनवाई की गयी. अदालत में उच्च न्यायालय से आये न्यायाधीश विनय कुमार श्री वास्तव, अन्य न्यायाघीश अमित कुमार तिवारी व विरेंद्र चौबे के द्वारा विभिन्न लंबित मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान मामलों की सुनवाई को लेकर बड़ी संख्या में मामलों से जूड़े लोगों की अनुमंडल कार्यालय परिसर में गहमागहमी बनी रही. वादी और प्रतिवादी पक्षों के सैकड़ों लोग अपने अधिवक्ताओं के साथ फाइलों को लेकर इधर उधर भागते नजर आये. सुनवाई प्रारंभ होते ही सभागार में खचाखच भीड़ जमा हो गयी. न्यायाधीश श्री वास्तव बारी बारी से सभी मामलों की गहन सुनवाई करते रहे. सुनवाई के दौरान कई लोगों के द्वारा अपनी हार जीत के कयास लगाये जाने का सिलसिला जारी रहा. सुनवाई के क्रम में दर्जनों लोगों के चेहरों पर खुशी का लहर व्याप्त रहा, वहीं कई लोगों के चेहरे मुरझाते हुये नजर आये. हालांकि खबर भेजे जाने तक सुनवाई की प्रक्रिया जारी होने के कारण निष्पादित मामले का विवरण उपलब्ध नही हो सका था. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों से आये कुल 384 मामलों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निबटारे किये गये. मौके पर अधिवक्ता नीलम कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर मिश्र समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment