मधुबनी (नवीन नायक): 25मई को हुई अपहरण एंव 28 मई को नैन्सी झा के बेरहमी से हत्या के विरूद्ध ब्राह्मण महासभा एवं आजाद युवा मंच सहरसा के द्वारा सम्मिलित रुप से 02/06/2017 (शुक्रवार) को सहरसा से नैंसी के घर अंधराठाढ़ी पहुंच सरकार व प्रशासन को सूस्त और ईसके विरुद्ध सरकार कि संवेदनशीलता रवैये को लापरवाही पूर्वक कर रही बताये. साथ ही सभी ने सम्मिलित रूप से सरकार से नैंसी के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की मांग की. इस न्याय यात्रा में ब्राह्मण महासभा एवं आजाद युवा मंच के जिला सचिव प्रणव झा, आलोक रंजन झा, समीर पाठक, अमीत अमन, बिनय झा, कौशल क्रान्तिकारी, दीपक झा, सुमन झा, रूपेश झा, केशव झा, धर्मेद्र झा, बाबुल झा, अजय झा एवं अन्य कई सदस्यों उपस्थित थे.
Home / ताजा खबर /
मधुबनी
/ न्याय यात्रा के साथ ब्राह्मण महासभा एवं आजाद युवा मंच सहरसा पहुंचा नैन्सी झा के घर अंधरामंठ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment