लदनियाॅ(नवीन नायक): मधुबनी जिले के लदनियाॅ प्रखंड अन्तर्गत लदनियाॉ बाजार स्थित NH 104 के किनारे खादी भंडार जिसका निर्माण 1990 के दशक में तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सूधार मंत्री देवनारायण यादव ने किया था। महिलाओं को स्वालंबी बनाने के उदेश्य से 250 चरखा भी लगवाया था, और 2001-2002 मे अपने एच्छिक कोष से खादी ग्रामोद्योग भंडार के सामने कपड़ा बिक्री केंद्र का भवण निर्माण करवाया। कपड़ा बिक्री केंद्र बद रहने से ग्राहक लौटते रहे थे। व्यवस्थापक के आग्रह के बाद भी विभाग के जिला मंत्री द्वारा कपड़ा बिक्री केंद्र में खादी कपड़ा आपूर्ति नही किए जाने से बिक्री केंद्र ठप बंद पड़ गयी। जो उदासिनता का पोल खोल रही है। स्थानीय लदनिया पंचायत समिति सदस्य ने खादी के नाम पर सरकारी उपेक्षा एंव गाॅधी जलसा पर करोड़ो खर्च पर दुख व्यक्त किए है चालू करने की माॅग की है।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
लदनिया
/ मधुबनी: दिनों दिन बदहाल होती जा रही है बंद पड़ा खादी ग्रामोद्योग की स्थिति
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment