PropellerAds

सड़क दुर्घटना में 2 युवक की मौत

मधुबनी (दिनेश सिंह) : राजनगर थानान्तर्गत आमादा बेल्हवार गाँव में सड़क दुर्घटना में दो नौजवान की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक जितेंद्र साह(30) पिता सज्जन साह एवं वीरेंद्र ठाकुर(18) पिता अशोक ठाकुर , दोनो कलुआही थानान्तर्गत उछाल , चचराहा का रहनेवाला था। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मोटरसाइकल सवार और बस राजनगर की ओर से आ राही थी। अचानक मोटरसाइकल सवार अपने गाड़ी से संतुलन खोने के कारण गिर गया , तभी पीछे से आ रही रंजीत ट्रैवल की बस दोनो को कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे दोनो की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय निवासियों के द्वारा कूछ देर के लिये सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। वहीँ  ख़बर मिलते ही राजनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment