मधुबनी(दिनेश सिंह): जिले में शराब का करोबार थमने का नाम ही नही ले रहा है। पुलिस के द्वारा हर दिन जिले में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी जाड़ी है। नया मामला राजनगर थाना की है, जहाँ पुलिस ने एक शराब सप्लायर को शराब के साथ धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक साइकल सवार रोज़ पीछे बोरा में शराब भर कर खजौली तरफ़ से आता है और भाया लक्ष्मीपूर होते हुए राजनगर की ओर चला जाता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रूपक रंजन सिंह ने, खुद के नेतृत्व में एक टीम बनाई , जिसमें आनि सकलदीप यादव , दिनेश खत्वे , एवं योगेश्वर पासवान को रखा गया। फ़िर शाम पौने छ: बजे एक साईकल सवार सफेद बोरी साईकल पर लादे हुए आता दिखा , पुलिस उसे रोकने का इशारा किया तो तस्कर साईकल छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा किया और काफी मस्कत के बाद तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पायी। पूछताछ में पता चला कि तस्कर की पहचान ,जयनगर थानान्तर्गत कोरहीया निवासी देवन मुखिया का पुत्र लोभीत मुखिया है। वो कई दिनो से जयनगर से शराब लेकर खजौली , राजनगर , एवं अन्य जगहों पर सप्लाई करता था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment