लदनिया (मधुबनी): भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लदनिया प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार लदनिया में पंद्रह पंचायतों का एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य (सीएचसी)में विगत कई दिनों से दवा एंव अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध नहीं रहने के कारण इलाज कराने पहुँचाने वाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की मजबूरी या परेशानी का सबब बनता जा रहा है। मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में जीवन रक्षक दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण बाजार में उच्ची दाम पर दवा खरीदने की मजबूरी है। पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने लोगों के मजबूरी एवं परेशानी के बबत बताया कीं पंद्रह किलोमीटर दूर से आने वाले मरीजों कों चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को बाजार से दवा खरीदना पड़ता है। अस्पताल में दवा तो दूर प्राथमिक उपचार में उपयोग आने वाली काॅटन,वैंडेज एंव मलहम भी उपलब्ध नहीं है इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० कामेश्वर महतो ने बताया कि उक्त जीवन रक्षक दवा का आपूर्ति जिला से नही होने के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुआ है। साथ ही इस संबंध में उच्चाधिकारी को लिखा गया है। जल्द ही उत्पन्न स्थिति से निपट लिया जायगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment