PropellerAds

माधव आनंद ने शिक्षा मंत्री से की इस्तीफे की मांग

पटना(विक्रम भगत): रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आनंद ने प्रेस बयान जारी कर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि आज बिहार सरकार के खराब कार्यशैली की वजह से यहां के लाखों छात्र का भविष्य बर्बाद हो गया है। इतने काफी संख्या मे छात्रों को फेल कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आज इंटरमिडिएट परीक्षा मे आईआईटी, जेईई मेन्स व मेडिकल मे उर्तीण छात्रों को फेल कर उनका भविष्य खराब कर दिया गया है। जिसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा। आज अपने आक्रोश को लेकर जब छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है तो इसका समाधान निकालने के वजाय शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री जी इन बेवस छात्रों पर पुलिसिया लाठी बरसा रही है। बिहार सरकार के इन कारनामों के कारण पूरे देश ही नही बल्कि दुनिया मे बिहार की बदनामी हुई है। उन्होंने अह्वाहन करते हुए कहा कि रालोसपा बिहार के तमाम छात्र के साथ है। छात्र  के भविष्य के प्रति रालोसपा पुरी तरह गंभीर है। इसलिए हम बिहार सरकार को चैन से नही बैठने देंगे। माधव आनंद ने टाॅपर गणेश पर तंज कसते हुए कहा कि कही न कही शिक्षा व्यवस्था मे छेद है। इसलिए 42 वर्ष का व्यक्ति इंटरमिडिएट का परीक्षा देकर शिक्षा व्यवस्था को चालेंज कर दिया। धन्यवाद तो मिडिया को देना चाहिए कि ऐसे फर्जीवाड़ा  का खुलासा किया। बावजूद कूंभकरणीय सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति थोड़ी भी गंभीर नही दिख रही है।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment