हरलाखी(मधुबनी):अगर मन में सच्ची लगन हो तो दुनिया की हर प्रतिस्पर्धा को पार किया जा सकता
है। आज के समय में कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इसलिए छात्रों को चाहिए कि
दुनियादारी छोड़कर अपने व अपने परिजन के भविष्य की चिंता कर अपने लक्ष्य पर अडिग
होकर मेहनत करें। सफलता निश्चित ही आपके हाथ में होगी। उक्त बातें डी कामर्स
क्लासेज साहरघाट के निदेशक धनंजय कुमार ने इंटरमिडिएट मे जिले मे सातवें स्थान लाए
सोनु कुमार के उत्साहवर्धन कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहबर्द्धन करते हुए कहा कि आपनिश्चिंतहोकर कामर्स से जूड़े रहे। आने वाले समय में बिहार एक बहुत
बड़ा उद्योग का केंद्र बनेगा। जिसमें आप सभी की भुमिका सहराहनीय तथा अहम होगी।बताते चले कि साहरघाट स्थित डी कामर्स क्लासेज के सोनु
कुमार नेइंटरमिडिएट की परीक्षा में 364 अंक लाकर जिले में सातवां स्थान लाया है।जिससे कोचिंग के शिक्षक व छात्रों में हर्ष का माहौल है। इस
दौरानशुक्रवार को छात्रों ने सोनु तथा एकदुसरे
को मिठाई खिला व गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया है। वहीं निदेशक धनंजय कुमार ने
सफल छात्र सोनु कुमार, 357 अंक से सर्वेस कुमार, 345 से वर्षा कुमारी, 335 से मनीष कुमार, 335 से उर्तीण जगन्नाथ राय को गुलदस्ता भेंट
कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए। साथ ही विधायक सुधांशू शेखर, भाजपा नेता अजय भगत, रालोसपा यूवा प्रदेश उपाध्यक्षमनीष सिंह, लक्ष्मण यादव, रोहित कुमार झा समेत लोगों ने बधाई देते हुयेशुभकामनाएं व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment