हरलाखी(मधुबनी): भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन गंगौर
कंपनी के एसएसबी जवानों ने 95 बोतल नेपाली शराब
व एक बाईक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरलाखी
थाना के गोपालपुर निवासी चंदन महतो व प्रदीप महतो के रूप मे की गई है। मिली
जानकारी के अनुसार सीमा पर एसएसबी के एएसआई अग्रनी दास के नेतृत्व मे जवान गश्त कर
रही थी। जहां से उक्त तस्कर नेपाल से बाईक पर शराब लादकर भारत मे प्रवेश किया। उस
दौरान एसएसबी जवानों ने शराब के साथ तस्कर को धर दबोच लिया। जब्त शराब मे 35 बोतल नेपाली अंग्रेजी गोल्डन ओएक व 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब शामिल है। उक्त बातों की जानकारी
देते हुए कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर पीसी दास ने कहा कि एसएसबी जवानों के द्वारा
सीमा पर गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गई है। जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को
मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
विक्रम भगत। हरलाखी
सम्पर्क: 8678072643
0 comments:
Post a Comment