बेनीपट्टी(मधुबनी): प्रखंड मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के प्रस्तावित चूनाव की औपचारिक सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डा. अभय कुमार के द्वारा जारी कर दी गयी है. जारी किये गये सूचना के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड के कुल 13 पदों के लिये 1829 मतदाता प्रखंड कार्यालय स्थित बने बूथ पर अपना मतदान कर सकेंगे. जिसमें एक अध्यक्ष व मंत्री (कोषाध्यक्ष)पद के लिये व शेष 11 प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों के लिये चूनाव कराये जायेंगे. इस बाबत निर्वाचन पदाधिकारी डा. कुमार ने बताया कि मंत्री व अध्यक्ष का पद अनारक्षित है, जबकि कार्यकारिणी के सदस्यों में पांच पद महिलाओं व छह पुरुषों के लिये निर्धारित किये गये हैं. नामांकन की प्रक्रिया 16 को पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक चलेगा और 17 जून को नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की जायेगी. जबकि 19 जून को सुबह सात बजे से उक्त पदो ंके लिये चूनाव कराये जाने व उसी तीन शाम तीन बजे से मतगणना कराये जाने की जानकारी भी उन्होंने दी.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment