PropellerAds

1050 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना पुलिस ने गुरुवार की देर  रात को 1050 बोतल शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दर्जनों केयरिंग के काम करने वाले फरार हो गया। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक प्रक्रिया हेतु मधुबनी भेज दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है की हरलाखी में हमेशा कार्रवाई होती रहती है इसलिए चर्चा में है। ऐसा नहीं की जिस बॉर्डर पर शराब व तस्कर नहीं धरे जाते वहां से शराब की तस्करी नहीं की जा रही है। जदयू नेता ने तो बासोपट्टी थाना पुलिस पर तस्कर से साठ गांठ का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री तक शिकायत की है। वैसे मधवापुर व साहरघाट थाना क्षेत्र में भी शराब की तस्करी जोड़े से चलने की चर्चा हो रही है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment