मधुबनी: जिले में लगातार हो रहे भाड़ी बारिश(वर्षा) को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश दिया है कि दिनांक 10 एवं 11 जुलाई को मधुबनी जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों को बन्द रहेंगें। ध्यान देने वाली बात ये है कि विगत 4-5 दिनों से जिले भर में हो रहे बारिश के कारण नहर, नदी, नाले सहित अन्य जगहों पर अत्यधिक पानी लग चुकी है। जिले के प्रमुख शहरों में घुटनो से लेकर कमर भर तक पानी पहुंच गया है। लोगों का कहना है की यह 1987 का बाढ़ यद् दिला। दिया जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सदर एसडीओ के द्वारा नगर परिषद और नगर पंचायतों को सफाई और जलजमाव को लेकर कड़ी फटकार भी लगा चुके हैं। सफाई की जिम्मेवारी में चूक को लेकर कई जगह आर्थिक दंड तक लगाया जा चुका है। विगत रात की बारिश से कई दीवाल गिर गए हैं, जिनके ईंटों को लोग लूट कर ले जा रहें हैं। वहीं कई जगह सड़क पर पेड़ के गिरने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
जिले के विभिन्न इलाकों से आई सूचनाओं केअनुसार
जिले के विभिन्न इलाकों से आई सूचनाओं केअनुसार
खुटौना 38.2 mm
बिस्फी 84.4 mm
अंधराठाढ़ी 78.00mm
बाबूबरही 28.00 mm
हरलाखी 25.8mm
लखनौर 150.00 mm
बेनीपट्टी 116.0mm
लदनिया 61.00 mm
जयनगर 30.6 mm
रहिका 168.8mm
घोघरडीहा 68.00mm
राजनगर 148.2 mm
बिस्फी 84.4 mm
अंधराठाढ़ी 78.00mm
बाबूबरही 28.00 mm
हरलाखी 25.8mm
लखनौर 150.00 mm
बेनीपट्टी 116.0mm
लदनिया 61.00 mm
जयनगर 30.6 mm
रहिका 168.8mm
घोघरडीहा 68.00mm
राजनगर 148.2 mm
मधवापुर 30.00 mm
0 comments:
Post a Comment