फुलपरास(मधुबनी): पुलिस ने डकैती का योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मधुबनी और सुपौल समेत कई जगहों के घटनाओ में सम्मलित रह चुका है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली, तीन मोबाइल व 6 मोटरसाइकल बरामद किया है। इस संबंध में मधुबनी एसपी दीपक बरनमाल ने कहा कि फुलपरास पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मोहम्मद इस्माइल NH 57 बजराहा टोल पर किसी डकैती की योजना बना रहा है। जिसके साथ 6 मोटरसाइकल से कुछ और लोग जुटे है। जिसके बाद फूलपरास थाना प्रभारी ने टिम बनाकर छापेमारी की। अपराधी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। वहीं अन्य अपराधी भागने में सफल रहा।
Home / ताजा खबर /
फुलपरास /
मधुबनी
/ मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment