PropellerAds

मधुबनी: घर का चाभी नही देने पर सास ससुर ने की आत्महत्या

मधुबनी: बाबूबरही थाना क्षेत्र के विक्रमशेर गावँ में अजीब मामला सामने आया है। बतादे कि एक बुजुर्ग दम्पति ने खुदकुशी कर ली। क्योकि बहू ने घर का चाभी देने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर  बुजूर्ग दंपत्ति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बुजूर्ग दंपत्ति लक्ष्मी मंडल  एवं देवकी देवी ,अपने एक परिचित के घर गये हुए थे, जहाँ से वापस आते समय घर का चाभी खो गया। जब वे घर वापस लौटे और दुसरी चाभी अपने बहू से मांगे तो बहू ने चाभी देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद घर में कलह शुरू हो गया। फ़िर साठ वर्षीय लक्ष्मी मंडल और 55 वर्षीय देवकी देवी ने अपने रुम का ताला तोड़ डाला और घर को अंदर से बंद कर दोनो ने खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से ईलाके में सनसनी फैल गयी है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment