PropellerAds

खुशखबरी: 7 मिनट में डिलीट कर सकेंगे WhatsApp पर भेजा गया मैसेज


7 मिनट में होगा डिलीट
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के तहत यूजर व्हॉट्सएप पर टेक्स्ट या मल्टीमीडिया किसी भी तरह के संदेश को आसानी से डिलीट कर सकेत हैं। यानी यूजर टेक्स्ट मैसेज के अलावा, वीडियो, जीआईएफ, इमेज और वीडियो को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। यूजर को कोई भी संदेश डिलीट करने के लिए 7 मिनट मिलेंगे। मैसेज सेंड होने के 7 मिनट के अतंराल में अगर मैसेज डिलीट नहीं किया गया तो बाद में उसे डिलीट करने का विकल्प नहीं होगा।
व्हॉट्सएप पर गलती से सेंड हुए किसी भी संदेश को डिलीट करने के लिए यूजर संबंधित मैसेज पर होल्ड प्रेस करके रखना होगा। इसके बाद यूजर को ऊपर की तरफ डिलीट का आइकन नजर आएगा। डिलीट पर क्लिक करते ही यूजर की कन्वर्सेशन से वो मैसेज डिलीट हो जाएगा। हालांकि दोनों तरफ की कन्वर्सेशन से मैसेज डिलीट को करने के लिए दोनों तरफ एप का अपडेट होना जरूरी है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment