PropellerAds

अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार को मारी ठोकर, दो लोग घायल

मधवापुर(मधुबनी): साहरघाट थाना क्षेत्र के दरभंगा साहरघाट स्टेट हाइवे के उतरा बैंगरा के पास शनिवार की देर शाम अज्ञात ट्रक ने एक बाईक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान साहरघाट थाना के तरैया गांव निवासी नरेश मंडल के 18 वर्षीय पुत्र शनि कुमार मंडल व फागुनी मंडल के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार मंडल के रूप में बताए गए है। वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बाईक सवार अपने घर से गांव में ही रात को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए साहरघाट बाजार से कुछ सामग्री लेने निकला था। जाने के दौरान उतरा बैंगरा के बीच एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी और मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सुचना प्रत्यक्षदर्शियों ने साहरघाट पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल को ईलाज़ के लिए साहरघाट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल बाईक चालक शनि कुमार को बेहतर ईलाज़ के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एक को दरभंगा रेफर किया गया है और दूसरा घायल का निजी अस्पताल में ईलाज़ चल रहा है। साथ की ट्रक की खोज की जा रही है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment