PropellerAds

संगठन की मजबूती को ले मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक

बेनीपट्टी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बेनीपट्टी प्रखंड इकाई अंतर्गत परसौना पंचायत के जरैल गांव में सदस्यता अभियान सह पंचायत टीम गठन के लिये बैठक का सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एमएसयू के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल अव्वल हाशमी ने की. बैठक को संबोधित करते हुये यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वरनाथ झा विकास ने कहा कि यूवाओं को अपने हक व अधिकार के लिये आगे आने की जरुरत है. वर्तमान परिदृश्य में हर दल हर संगठन की विचारधारा जाति आधारित या धर्म आधारित हो चुकी है. जो यूवा आज सामाजिक गतिविधियों में अपनी भागेदारी निभाना चाहते हैं, उन्हें कहीं न कहीं जातिगत व धार्मिक विचारधाराओं में बांट दिया जा रहा है. इस गहरी साजिश से यूवाओं को बचने की आवश्यकता है. इसका एकमात्र विकल्प एमएसयू है. वहीं बैठक के दौरान परसौना पंचायत के कुल 68 यूवाओं ने एकएसयू की सदस्यता ग्रहण की. बैठक के उपरांत परसौना पंचायत की टीम गठित की गयी, जिसमें एमएसयू परसौना पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये इंदल पासवान, उपाध्यक्ष अहमद नबाब, सचिव महेश यादव, उपसचिव अखिलेश पासवान कोषाध्यक्ष विजय झा का चयन किया गया. जबकि विद्यालय प्रभारी के रुप में राहुल कामत, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल मेहता को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. साथ ही 11 सदस्यीय पंचायत कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें मो. अरमान, मो. हैदर, अजय कामत, विक्रम मेहता, सत्यम झा, भवेश यादव, गणेश पासवान, रौशन भंडारी, कुणाल मेहता, जीतन पासवान, कन्हैया कुमार का चयन किया गया. बैठक में यूनियन के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रंधीर झा, प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चून्नू, प्रखंड सचिव मिंटन चंचल, प्रवक्ता विकिस कृष्णा, रजनीश ठाकुर, सुंदर पासवान, शिवा कामत, उतिम राजन, मो. सलीम, मो. सोहैब, कृष्णा मंडल, नीतीश कुमार यादव, सुंदर पासवान व प्रवीण मंडल सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment