हरलाखी(मधुबनी): मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने खिरहर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान एसपी श्री वर्णवाल ने उपस्थिति पंजी, वारंटी, फरारी, मालखाना, प्राथमिकी, कुर्की समेत विभिन्न पंजियों का गहन अवलोकन किया। खासकर पंजियों में त्रुटि को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को फटकार भी लगाई। सभी पदाधिकारी, चौकीदार, दफादार समेत कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। खासकर एसपी श्री वर्णवाल ने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभिलेखों का रखरखाव बेहतर ढंग से करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को हर हाल में पुख्ता करें। इसके अलावे समय पर मामलो का निष्पादन, शराब, वारंटी, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने, आमजन से प्रेम पूर्वक व्यवहार, लोगो में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोंच को पैदा करने व आमलोगों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्ती खासकर रात्री गश्ती में तेजी लाने समेत कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप अपने क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी विभाग को दे। ताकि ससमय किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके। इस दौरान एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि आज खिरहर थाना का निरीक्षण किया गया है। निरिक्षण के क्रम में हर गतिविधि को काफी बारीकी से भी देखी गई है। पुलिस आमजनता के सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ तटस्थ होकर खड़ी है। क्षेत्र में शराब कारोबार, अपराधिक मामले, तस्करी समेत विभिन्न मामलो में तेजी लाने के लिए थानाध्यक्ष को कई अहम निर्देश दिए गए है। मौके पर डीएसपी पुस्कर कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, रामबालक पासवान, प्रह्लाद शर्मा, जयजय राम कुंदन समेत पुलिस बल मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment