PropellerAds

रंगमंच के सहायता से भी होगी समाजिक बदलाव : विधायक

मधवापुर(मधुबनी): आज हमारे मिथिला के सामाजिक सद्भावना की गाथा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जानी जाती है। खासकर हमारी संस्कृति की अनोखी दास्तां पुरे दुनिया में प्रचलित है। आज इस ग्रामीण परिवेश में नाटक का मंचन बचपन की यादें तारो ताजा हो देती है। आज अगर समाज में बदलाव लाना है तो सामाजिक मुद्दों को आधार बनाकर नाटक में दिखाया जाय, क्योकि रंगमंच समाज को एक आईना दिखाने का काम करता है। समाज में बड़े से बड़े बदलाव की नींव रखने में रंगमंच का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। किसी भी नाटक का विषय सामाजिक मुद्दों से जुड़ा होना चाहिए।आज स्वच्छता, दहेज़ प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन अभियान को रंगमंच के माध्यम से दिखाने की आवश्यकता है। अगर देश की तस्वीर बदलना चाहते है तो हमलोगों को साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलना होगा। युवा अगर चाहे तो देश की तस्वीर बदल सकते है। उक्त बातें हरलखी विधायक सुधांशू शेखर ने अपने पैतृक गांव उतरा में आजाद नवयुवक संघ पुरवारी टोल द्वारा आयोजित सामाजिक नाटक व संगम कला परिषद् बिचला टोल में राठौर जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही।
बताते चले कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर उतरा गांव में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका विधिवत् उद्घाटन विधायक श्री शेखर, जिला पार्षद श्रवण यादव, प्रतिनिधि रामएकबाल ठाकुर, जिला महासचिव हिमांशु शेखर व जविप्र विक्रेता रामपरिक्षण सदाय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम में राठौर जागरण के निर्देशक विमल राठौर, गायक मुकेश सागर, गायिका जिया राठौर ने भक्ति गानों पर श्रोताओं को पूरी रात झुमाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाली मंडल, रौशन कुमार, विपिन कुमार, भोगेंद्र महतो, छोटे यादव, अशोक महतो, सुरेन्द्र सदा, ब्रह्मदेव यादव, बैधनाथ पासवान, कृष्णा कुमार, विजय पासवान, अशोक पासवान, श्रवण पासवान, अवधेश महतो, मनोज कुमार व शिव प्रसाद महतो समेत अन्य लोग  शामिल थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment