बताते चले कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर उतरा गांव में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका विधिवत् उद्घाटन विधायक श्री शेखर, जिला पार्षद श्रवण यादव, प्रतिनिधि रामएकबाल ठाकुर, जिला महासचिव हिमांशु शेखर व जविप्र विक्रेता रामपरिक्षण सदाय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम में राठौर जागरण के निर्देशक विमल राठौर, गायक मुकेश सागर, गायिका जिया राठौर ने भक्ति गानों पर श्रोताओं को पूरी रात झुमाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाली मंडल, रौशन कुमार, विपिन कुमार, भोगेंद्र महतो, छोटे यादव, अशोक महतो, सुरेन्द्र सदा, ब्रह्मदेव यादव, बैधनाथ पासवान, कृष्णा कुमार, विजय पासवान, अशोक पासवान, श्रवण पासवान, अवधेश महतो, मनोज कुमार व शिव प्रसाद महतो समेत अन्य लोग शामिल थे।
रंगमंच के सहायता से भी होगी समाजिक बदलाव : विधायक
बताते चले कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर उतरा गांव में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका विधिवत् उद्घाटन विधायक श्री शेखर, जिला पार्षद श्रवण यादव, प्रतिनिधि रामएकबाल ठाकुर, जिला महासचिव हिमांशु शेखर व जविप्र विक्रेता रामपरिक्षण सदाय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम में राठौर जागरण के निर्देशक विमल राठौर, गायक मुकेश सागर, गायिका जिया राठौर ने भक्ति गानों पर श्रोताओं को पूरी रात झुमाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाली मंडल, रौशन कुमार, विपिन कुमार, भोगेंद्र महतो, छोटे यादव, अशोक महतो, सुरेन्द्र सदा, ब्रह्मदेव यादव, बैधनाथ पासवान, कृष्णा कुमार, विजय पासवान, अशोक पासवान, श्रवण पासवान, अवधेश महतो, मनोज कुमार व शिव प्रसाद महतो समेत अन्य लोग शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment