जनकपुर: धनुषा जिले के जनकपुरधाम में शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे शक्तिशाली बम ब्लास्ट से काफी दशहत फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर के रंगभूमि मैदान में एक किनारे पर अचानक बम ब्लास्ट की आवाज सुनाई दिया।जिससे घटना स्थल के बगल में लोगो मे अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस प्रहरी को दिया।इस सूचना पर पुलिस प्रशासन ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच करना शुरू किया।प्रहरी ने पूरे मैदान में देर रात्रि तक सर्च अभियान किया।हालांकि घटना की अधिकारी पुष्टि नही हो पाई।समाचार प्रेषण तक अधिकारी से बात नही हो पाई।जनकपुर (नेपाल) के बारह विघा मंदिर परिसर में देर शाम 8 बजे एक बम विस्फोट हुआ । हालांकि इस विस्फोट में कोई हताहत नही हुआ,बम खाली जगह में फटा है ।फिलहाल इस विस्फोट से इलाके में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि नेपाल में सांसद का चुनाव है और दहशत फैलाने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है ।
Home / जनकपुर /
ताजा खबर /
राष्ट्रीय /
राष्ट्रीय समाचार
/ चुनाव से पहले जनकपुर में शंकटमोचन मन्दिर के समीप बम विस्फोट
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment