हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में देर रात एक आभूषण की दूकान में चोरी करने गए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जबरदस्त धुनाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात गांव के वोडा टावर स्थित रौनक अभूषणालय की दूकान में तीन चोर चोरी की नियत से दूकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एस्बेस्टस को हटा ही रहा था की तभी दूकानदार को चोरों भनक लग गई और दुकानदार शोर मचाने लगा। शोर मचाते दुकानदार को देखते ही चोर भागने लगा। जिस पर शोर की आवाज़ सुनकर दौड़े ग्रामीणो ने चोर को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच दो चोर भागने में सफल रहा। लेकिन एक चोर की किस्मत ने दगा दे दिया और वह बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन ठंड के कारण वह ज्यादा देर तक पानी में नहीं रह सका और ऊपर आकर झाड़ी में छुप गया। जिस पर ग्रामीणों की नजर पर गई और वह पकड़ा गया। फिर पकड़ाए चोर के साथ गुस्साए लोगो ने हाथ पांव बांधकर जमकर धुनाई कर दि। ठंड से कांप रहे चोरो पर कुछ लोगो को दया आ गई और पिटाई का विरोध भी किया। या दौरान मानवता का परिचय देते हुए भीगे हुए चोर के ठीक सामने अलाव जला दिया। सुचना पाकर तब तक चौकीदार और हरलाखी पुलिस भी पहुंच गया। पुलिस पहुंच कर चोर को अपने हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपी चोर की पहचान खिरहर थाना के पहरा गांव निवासी छोटू अंसारी का पुत्र फूल अंसारी के रूप में की गई है। चोरी किए जाने को लेकर गंगौर निवासी आभूषण दुकानदार मनोज ठाकुर ने हरलाखी थाना को आवेदन दिया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment