मधुबनी: मधुबनी पेंटिंग की नामचीन हस्ती शिल्प गुरु गोदावरी दत्ता को 22 नवंबर
को वाटसन स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
मधुबनी पेंटिंग को देश-विदेशों में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है।
87
वसंत देख चुकी शिल्प गुरु गोदावरी दत्ता अब भी पेंटिंग बनाती नजर आती हैं।
1964-65 से ही वह इस क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। अबतक वे कई बार अलग-अलग
देशों का दौरा कर चुकी हैं। विदेश में इस शिल्प को स्थापित कर चुकी हैं।
वह हाल ही में बिहार म्यूजियम में एक बड़ी पेंटिंग उकेर कर खूब शोहरत बटोरी
हैं। इनकी पेंटिंग जापान के मिथिला म्यूजियम में भी प्रदर्शित की गई हैं।
विभिन्न मंचों से उनकी सराहना होती रही है।
0 comments:
Post a Comment