मधुबनी:
दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बिनोद कुमार ने रविवार को
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के
दौरान डीआइजी ने अपराध की स्थिति, अपराध रोकने के पुलिसिया प्रयास और पहल
के विविध पहलुओं की जांच करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा
निर्देश दिए। डीआइजी ने अनुमंडल के जयनगर, बासोपटटी, देवधा एवं लदनियां
थाना के विभिन्न कांडो का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीआइजी ने विभिन्न कांडो का निरीक्षण करते हुए फरार वारंटियों
को एक महीना के अंदर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने नेपाल पुलिस
से बेहतर समन्वय स्थापित कर आपराधिक घटनाओं को रोकने व फरार वारंटियों को
गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। डीआइजी ने सादे लिबास में गश्ती अभियान
चलाने एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया।बाद में
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआइजी ने कहा कि वे नियमित निरीक्षण
कार्यक्रम के तहत जयनगर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों
को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जयनगर में पुलिस बलों की कमी के बाबत
पूछे जाने पर डीआईजी ने शीघ्र पुलिस बलों की संख्या में बढोतरी किए जाने का
भरोसा दिया।वहीं डीएसपी का अपना कार्यालय भवन नहीं होने के बाबत डीआईजी ने
कहा कि इस बाबात पुलिस अधीक्षक मधुबनी को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया
जाएगा।निरीक्षण के दौरान डीएसपी सुमित कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष उमाशंकर
राय, देवधा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, लदनियां थाना अध्यक्ष मनोज कुमार,
बासोपटटी थाना अध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के पश्चात डीआइजी जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव जाकर
कुख्यात रंजीत डॉन के इनकांउटर स्थल की भी जांच की।
0 comments:
Post a Comment