फोटो:-
बेनीपट्टी के उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार की शाम को स्टेडियम निर्माण
का शिलान्यास करतीं स्थानीय विधायक भावना झा व रविवार को उसी स्टेडियम के
निर्माण कार्य का निरीक्षण करते पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा सहित अन्य
बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में 45 लाख 50 हजार 6 सौ 11 रुपये की लागत से निर्माण होनेवाले स्टेडियम पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो चली है. स्थानीय विधायक भावना झा और सूबे के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा में परस्पर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दिलाने का श्रेय लेने की बयानों की होड़ मच चुकी है. एक तरफ विधायक भावना झा के द्वारा विधानसभा में उठायी गयी आवाज के फलस्वरुप स्टेडियम निर्माण होने के दावे किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री विनोद नारायण झा के विशेष प्रयास के सुखद परिणाम के रुप में स्टेडियम निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने की बात बतायी जा रही है. दोनों नेताओं के समर्थकों के द्वारा भी पिछले कई दिनों से स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दिलाने का श्रेय लेने की जबरदस्त होड़ मची है. तकरीबन दो सप्ताह पहले भी दोनों नेताओं के समर्थकों द्वारा स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दिलाने संबंधित बयान अखबारों की प्रमुखता से प्रकाशित हो चुकी है. बता दें कि शनिवार की शाम को स्थानीय विधायक श्री मति झा ने अपने समर्थकों के साथ उच्च विद्यालय परिसर पहुंचकर स्टेडियम निर्माण की आधारशीला रखीं और अपने अर्थक प्रयास का सकारात्मक परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण, कचड़ी चौक व दामोदरपुर मेें बछराजा नदी पर पूल निर्माण के लिये हमने विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखी थी और उक्त स्टेडियम का नामाकरण मिथिलांचल के आदर्श बाबा विद्यापति के नाम पर रखने की घोषणा भी पहले कर दी है. इसके लिये सरकार को विधिवत प्रस्ताव भी भेजे जायेंगे. वहीं रविवार को मंत्री श्री झा ने भी अपने समर्थकों के साथ उसी उच्च विद्यालय में आकर स्टेडियम निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम निर्माण प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम निर्माण कराने की राज्य सरकार की नीतिगत निर्णय के तहत हो रहा है. हाई स्कूल परिसर में ही स्टेडियम निर्माण हो इसके लिये हमने प्रयास किया था और संबंधित मंत्री से वार्ता कर शीघ्र निर्माण करने की पहल भी की थी. हमारा हृदय बेनीपट्टी के लिये धड़कता है, इसलिये बेनीपट्टी का अधिक से अधिक विकास के लिये हम कटिबद्ध हैं. पूर्व से स्वीकृत एएनएम प्रशिक्षण स्कूल का निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है और 5 करोड़ 80 लाख की लागत से एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा बेनीपट्टी की जनता प्रबुद्ध व जागरुक है. क्षेत्र में किसने कितना विकास कार्य किया यह यहां की जनता भलिभांति समझ रही है. मौके पर विधायक के शिलान्यास के दौरान प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा ननकू, वैद्यनाथ झा, पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव, मिहिर कुमार झा, दीपक कुमार झा मंटू, छोटू झा व राजू झा सहित अन्य लोग मौजूद थे, वहीं मंत्री श्री झा के निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, प्रो. योगानंद झा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, प्रो. शरतचंद्र झा, अमरनाथ्ज्ञ प्रसाद, पप्पू सिंह, धीरेंद्र झा, सीओ पूरेंद्र कुमार सिंह, राघवेंद्र, मो. हारुण, सिंह, कृष्णेश्वर ठाकुर, डा. वागिशकांत झा, विवेकानंद झा, लाल गोविंद झा, हरि चौधरी व बउआ साहेब मिश्र सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment