PropellerAds

ट्रैक्टर के रोटा वेटर में फंसकर चालक के परखच्चे उड़े

फ़ोटो:- साहरघाट के बाराटोल में ट्रैक्टर में फंसा शव और शव को देखने उमड़ी भीड़
मधवापुर: साहरघाट थाना क्षेत्र के बाड़ा टोल स्थित एक खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक की रोटा वेटर में फंसने से उसके परखच्चे उड़ गये. जैसे ही चालक के मौत की खबर आम हुयी, वैसे ही लोगों का हुजूम देखने को उमड़ गया. मृत चालक की पहचान साहरघाट थाना के रैमा गांव निवासी रामविलास राम का 26 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक चालक बाड़ा टोल पर खेत की जुताई कर गेंहू की बोआई रहा था. इसी दौरान अचानक चालक रोटा बेटर में फंस गया और चालक के परखच्चे उड़ गये. जिससे चालक का शव कई टुकड़ो में बंट गया. बहरहाल समाचार प्रेषण तक शव ट्रैक्टर के रोटा बेटर में ही फंसा हुआ था और निकाले जाने की प्रक्रिया जारी थी. घटना की सुचना पाकर घटना स्थल पर पहुची साहरघाट थाना पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही थी. जानकारी दे कि चालक की पत्नी अनिता देवी का भी हाल रो रो कर बुरा था. मृतक के एक 4 साल की बेटी व एक साल का बेटा है. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा व्याप्त है. वहीं थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment