PropellerAds

बाइक पर सवार अज्ञात दो हथियारयुक्त अपराधियों ने लोहियाचौक पर की गोलीबारी, युवक घायल


बेनीपट्टी: थाना से चंद कदम की दूरी पर लोहिया चौक के समीप बाइक पर सवार दो हथियारबंद अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीबारी किये जाने घटना सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने एकाएक गोलीबारी शुरु कर दी. जिससे एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान लोहिया चौक निवासी जवाहर प्रधान के 23 वर्षीय पुत्र रंजन प्रधान उर्फ विक्की के रूप में की गयी. बताया जाता है कि जवाहर प्रधान बेनीपट्टी स्थित कौशल्या नाथ पेट्रोल पंप के मालिक हैं. ब्लॉक रोड के पास अपने घर के समीप युवक खड़ा था इसी दौरान इंदिरा चौक की ओर से बाइक पर सवार अपराधियों ने आकर गोली मार दी. अपराधियों ने दो गोलियां चलायी जिसमे एक गोली युवक के कमर में जा लगी और दूसरी गोली उसके घर की दीवार में जा लगी. गोली मारकर युवक तेजी से चलते बना. घायल युवक को पीएचसी बेनीपट्टी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया. उधर गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पीके मिश्रा और एसएचओ हरेराम साह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मुख्य सड़कों की नाकेबंदी कर दी और मामले की जांच में जुट गये.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment