16 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व विद्यालय चहारदीवारी निर्माण की विधायक ने रखीं आधारशीला
![]() |
फोटो:- बेनीपट्टी के रानीपुर मतरहरी में सामूदायिक भवन की आधारशीला रखतीं विधायक भावना झा व अन्य |
बेनीपट्टी: पिछले तीन सालों में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रौशनी पहुंचाना ही हमारा अहम उद्धेश्य है. क्षेत्र के समग्र विकास के लिये हम संकल्पित हैं और विकास की गति यूं ही अनवरत कायम रखने के लिये हम हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे. खासकर वैसे सूदूर ग्रामीण क्षेत्र जिसमें विकास की किरण नही पहुंच सकी है, वैसे क्षेत्रों में भी विकास कार्य का अलख जगाने को हम प्रतिबद्ध हैं क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें अपना विधायक बनाने का काम किया है, हम उनके भरोसे पर सदैव खड़े उतरेंगे. अपने अनुसंशा पर जितना संभव हो सकेगा हम विकास कार्य की गति को बनाये रखेंगे. बेनीपट्टी की भूमि हमारी कर्मभूमि रही है और इसके समग्र विकास के लिये कृतसंकल्पित हैं. ये उक्त बातें बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने प्रखंड क्षेत्र के रानीपुर मतरहरी में बननेवाली सामुदायिक भवन निर्माण के शिलान्यास करने के दौरान पत्रकारों से कहीं. बता दें कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से तकरीबन 11 लाख 82 हजार रुपये की लागत से अरेर उतरी पंचायत के बरहुलिया गांव में प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी व रानीपुर मतरहरीटोल में 14 लाख 99 हजार 2 सौ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा. उक्त दोनों निर्माण कार्य के लिये विधायक ने आधारशीला रखीं. विधायक ने यह भी कहा कि यह इस क्षेत्र की जनता का पूर्व से मांग थी, जिसे हमने अपने स्तर से अनुशंसा कर निर्माण हेतु स्वीकृति दिलाने का काम किया है. निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से ग्रामीणों के साथ साथ हमें भी अपार खुशी हो रही है कि हम विकास कार्यों को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं और आगे भी हमारी प्रतिबद्धता इसी प्रकार बनी रहेगी. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा ननकू, सुनील कुमार यादव, मिहिर कुमार झा, सुदर मिश्र, दीपक झा मंटू, मो. जूही व मो. जूबैर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment