![]() |
फोटो:- बेनीपट्टी के मेघदूतम सभागर में अधिकारियों के साथ बैठक करते उपविकास आयुक्त धर्मेंद्र कुमार, डीडीआरडीए के निदेशक बृजबिहारी भगत, जिला समन्वयक राकेश कुमार व एसडीएम मुकेश रंजन समेत अन्य अधिकारी |
बेनीपट्टी: प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम सभागार में उपविकास इंदिरा आवास सहायक व स्वच्छता अभियान के कर्मियों के साथ उपविकास आयुक्त धर्मेंद्र कुमार ने बैठक की. बैठक में आवास निर्माण निगरानी करने, लाभूकों के खाते में ससमय राशि भेजवाये जाने और स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व से चयनित किये गये पंचायतों को हर हाल में ओडीएफ करना सुनिश्चित करें और रविवार तक आवास योजना के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि गंदगियां न केवल हमारे आस परोस को प्रदुषित करने का काम करती है, बल्कि गंदगियों पर फैलनेवाले किटाणु वातावरण में फैलकर कई तरह के बिमारी फैलाने का काम करते हैं. जिससे बचाव के लिये वातावरण का स्वच्छ होना महत्वपूर्ण है और पंचायतों को स्वच्छ बनाये रखने में सभी अधिकारी व कर्मचारी गतिशीलता का परिचय देते हुये निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने का काम करें. वहीं डीआरडीए के निदेशक बृजबिहारी भगत ने भी मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि पंचायतों में ्रपतिनियुक्त किये गये सभी नोड्ल अधिकारी नियमित रुप से ओडीएफ अभियान की स्थिति का अवलोकन करते रहें और कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें. लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी. साथ ही ओडीएफ अभियान की सफलता कें लिये पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावे प्रबुद्ध जनों का सहयोग भी लें और स्वच्छता का माहौल बनाये रखने हेतु लोगों को प्रेरित भी करने का काम करें. बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को आवास योजना व स्वच्छता अभियान के समन्वयन संचालन के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक राकेश कुमार, बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन, बीडीओ डा. अभय कुमार, पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीसीओ अवधेश कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व सभी आवास सहायक, पर्यवेक्षक समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment