मधवापुर: बीडीओ एसएस राय के रवैये से पिहवारा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों में आक्रोश गहराने लगा है. पंचायत के सभी वार्ड सदस्य शुक्रवार को अठारह महीने से अपने लंबित मानदेय के भूगतान व मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिये उचित मार्गदर्शन लेने बीडीओ एसएस राय के कार्यालय पहुंचे पंचायत के दर्जनों वार्ड सदस्यों से मधवापुर बीडीओ ने न कवेल मिलने से इनकार कर दिया बल्कि बड़ी मूश्किल से उनके कार्यालय में प्रवेश कर पाने में सफल एक मात्र वार्ड सदस्य से सकारात्मक जबाब देना भी उचित नही समझा. जिससे सभी वार्ड सदस्यों में बीडीओ के रवैये को लेकर नाराजगी व्यप्त है. इस संबंध में पंचायत के उपमुखिया बेचन साह, वार्ड सदस्य रंजन कुमार, सुशील पासवान, मनटुटिया देवी, रतुला खातुन, रुबी देवी, प्रमीला देवी, शिवचंद्र मंडल, रामराजी देवी, धनमंती देवी, मो. अजबीर, माला देवी, रंजू देवी व विमला देवी ने बताया कि सरकार के सबसे अहम सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के लिये विचार विमर्श करने गये हमलोगों से बीडीओ एसएस राय ने उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया और एक वार्ड सदस्य से सिर्फ इतना ही जबाब देकर कि हम सरकार के निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं, आप बाहर जाइये, जो बेहद ही दूर्भाग्यपूर्ण है. सदस्यों ने कहा कि वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत के ही चयनित जनप्रतिनिधि हैं और सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उनके इस तरह के व्यव्हार से हमसभी सदस्यों में न केवल निराशा बल्कि संशय भी व्याप्त है. बीडीओ के इस रवैये के खिलाफ हम सभी वार्ड सदस्य 21 नवंबर को अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी से मिलकर जांच और जांचोपरांत उचित कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने की गूहार लगायेंगे और एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित नही होने पर धरना प्रदर्शन कर वरीय अधिकारियों व राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम करेंगे. इस बाबत मधवापुर बीडीओ एसएस राय से मोबाइल पर संपर्क स्थापित नही हो पाने के कारण उनका पक्ष नही प्राप्त हो सका.
Home / ताजा खबर /
मधवापुर /
मधुबनी
/ मधवापुर बीडीओ के रवैये से पिहवारा पंचायत के वार्ड सदस्यों में आक्रोश गहराया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment