बेनीपट्टी: स्थानीय थाना क्षेत्र के रजवा गांव में एक महिला के साथ डायन कहकर प्रताड़ित करने व गंदा घोलकर पिलाने का प्रयास किये जाने सहित मारपीट करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रजवा गांव निवासी सुलेखा देवी ने बेनीपट्टी थाने में गांव के ही 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने थाने में दर्ज कराये गये प्राथमिकी में कहा है कि 16 नवंबर को अपने दरवाजे पर बैठी थी इसी क्रम में गांव के तुलसी बैठा, संतोष बैठा, सोनू बैठा, भगौती बैठा, रामज्ञान बैठा, रामप्रताप बैठा, महासुंदरी देवी, उमा देवी व सुवधी समेत 16 लोग दरवाजे पर आकर कहने लगे कि तुम डायन हो और मेरे बेटे पर तुंमने ही जादू टज्ञेना कर दिया है, जिससे वह अक्सर बिमार रहा करता है. मैने जबाब दिया कि मै डायन नही हूं और कोई जादू टोना नही जानती हूं तो तुलसी बैठा अपने हाथ में लोटा रखा था जिसमें गंदा भरा हुआ था उसे जबरन हमारे मूंह में उड़ेलने का प्रयास करने लगा. तब मै चिल्लाने लगी. मेरे चिललराने की आवाज सुनकर मेरे पति नरेश यादव बाहर आकर मुझे बचाने लगे. इसी क्रम में अजय बैठा व राम प्रताप बैठा मेरी सारी, साया और ब्लाउज फारकर मुझे नग्न कर दिया. उसने दो लोगों के द्वारा गले में गमछा लगाकर जान से मारने और अन्य लोगों के द्वारा गले से सोने का तीस हजार मूल्य के मंगल सूत्र सहित घर में जबरन घुसकर बक्शे से 55 हजार रुपये मूल्य का कीमती गहने छीन लेने का आरोप भी लगाया है. साथ ही पीड़िता के पति के विरोध करने पर प्रतिवादियों के द्वारा उसके पति को साथ लाठी फरसा से मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ बेनीपट्टी हरेराम साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
Home / ताजा खबर /
बेनीपट्टी /
मधुबनी
/ 16 लोगों पर महिला को डायन कहकर गंदा पिलाने का प्रयास व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment