हरलाखी(मधुबनी): भारत- नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन हरने कैम्प के एसएसबी
जवानों ने तस्करी के लिए जा रहे 120 एस्बेस्टस के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त
किया। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी दबोच लिया गया। तस्करों की पहचान
हरने निवासी सुधीर व सुरेंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पीलर संख्या 281 के पास से तस्कर ट्रैक्टर
पर लादकर तस्करी के लिए एस्बेस्टस नेपाल ले जा रहे थे। जहां बॉर्डर पर
तैनात एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया। उक्त जानकारी देते हुए कंपनी इंचार्ज
दोरजे रंगडोल ने बताया कि जब्त सामान व तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया
गया। जब्त सामान की अनुमानित कीमत तीन लाख 34 हजार रुपये आंकी गई है।
0 comments:
Post a Comment