PropellerAds

इंडो-नेपाल बॉर्डर से बाइक से लाये जा रहे 220 बोतल शराब के साथ एक धराया

मधुबनी: देवधा पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से बाइक पर लाये जा रही तस्करी की 220 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा। तस्कर 67 लीटर नेपाली देशी शराब बाइक पर लादकर ला रहा था। उसे देवधा थाना के गश्ती दल ने खदेड़ कर पकड़ा। गिरफ्तार शराब कारोबारी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी का मो. सकीर बताया गया है। थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि मो. सकीर बॉडर से तस्करी कर शराब ला रहा था। जिसे गिरफ्तार किया गया है। मो. सकीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment