झंझारपुर: अनुमंडल के झंझारपुर आर एस ओपी पुलिस ने सप्लायर के यहां से आॅटो में लायी
जा रही विदेशी शराब की एक खेप को रास्ते में ही जब्त कर ली।साथ ही आॅटो व
उसके चालक सह विक्रेता को अपनी गिरप्त में ले लिया। हालांकि शराब की खेप ले
जा रहे दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने रायल
स्टेग के 750 एमएल की दो व 180 एमएल की 27 बोतल बरामद की है। पुलिस ने उसके
पास से एक मोवाइल व 59 हजार रुपए कैश भी बरामद किए हैं। मैं झंझारपुर के
पुलिस इन्सपेक्टर मो सनोवर खां ने बताया कि पुलिस ने होली के दो दिन पहले
गुप्त सूचना मिली थी कि कैथिनियां के रास्ते शराब लायी जाएगी। बुधवार की
सुवह करीब ढाई बजे आर एस ओपी के प्रभारी राजीव कुमार आजाद, एसआई राधा कृष्ण
प्रसाद व एएसआई महेश प्रसाद यादव ने गुप्त सूचना पर कैथिनियां दुर्गा
स्थान के पास शराब विक्रेता को दबोचने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही एक आॅटो
वहां पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन आॅटो
तेजी से भागने लगी। पुलिस ने उसका पीछा किया और करीब दो किलोमीटर दूरर जाकर
लक्ष्मीपुर राम टोल के पास उसे पकड़ने में सफल रही। हालांकि इस बीच एक
विक्रेता आॅटो से कूद कर भागने में कामयाव रहा। गिरप्तार विक्रेता सह आॅटो
चालक लखनौर थाना के रुपौली निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र शैलेन्द्र
कुमार शुक्ला बताया जाता है। शैलेन्द्र के अलावा जय नाथ महतो व राजू मंडल
के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
0 comments:
Post a Comment