PropellerAds

बेनीपट्टी के नगवास में हुआ ज्योतिषचार्य की प्रतिमा का अनावरण

बेनीपट्टी: प्रखंड के नागवास गाँव मे प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्व पंडित अनूप मिश्र की प्रतिमा का अनावरण वेद मंत्रोच्चार के साथ किया गया। प्रतिमा का अनावरण संस्कृत विस्वविद्यालय के पूर्व पंचांग निर्माता पंडित राम चन्द्र झा, पूर्व कुलपति डॉ उपेंद्र झा व डॉ हरिकांत मिश्र ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अनूप बाबू ने अपने जीवन काल मे इस बात को प्रमाणित का दिया था कि ज्योतिषशास्त्र एक शास्त्र ही नहीं बल्कि एक विज्ञान है। उनकी कीर्ति आज भी जीवंत है। उनकी लिखी अनेक पुस्तकों में कई लोकप्रिय रहीं। उनका जीवन काशी की पवित्र धरती पर गुजरा। अत्यंत गरीव परिवार में जन्म लेने के बाबजूद अपनी प्रतिभा के बल पर प्रकांड ज्योतिषाचार्य हुए। इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित हुए।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment