बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजीवुड में झंडा गाड़ चुके बिहारी एक्टर्स के बारे में
तो आपने खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको बिहार की एक ऐसी शख्सियत के बारे
में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जर्मनी में अपना परचम लहरा दिया है। हम बात
कर रहे हैं प्रशांत प्रभाकर जायसवाल के बारे में। आपको जानकर खुशी होगी की
प्रशांत प्रभाकर आज की तारीख में जर्मनी के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेताओं
में से एक हैं। प्रशांत प्रभाकर मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। साल
2002 में प्रशांत ने जर्मनी का रूख किया। जर्मनी के Göttingen शहर में रहने
वाले प्रशांत सोशल साइंस की पढाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान
एक्टिंग की तरफ होने लगा। साल 2005 में प्रशांत जर्मनी के कई विज्ञापन
फिल्मों, टीवी सीरियल्स और फिल्मों में लीड रोल में नजर आने लगे। इसके बाद
तो जर्मनी में प्रशांत की लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा होने लगा। टीवी
सीरीज Stromberg में उनके काम की खूब सराहना की गई।

- 2005: Crime Scene (Tatort), (TV series)
- 2006: Aktenzeichen XY … ungelöst (TV series)
- 2008: Angie (TV series)
- 2009: Die Pfefferkörner (TV series)
- 2009: SOKO Köln (TV series)
- 2009: Last Stop Toyland (Spielzeugland Endstation)
- 2009: Desert Flower
- 2010: Küss Dich Reich (TV movie)
- 2010: Mit Herz und Handschellen (TV series)
- 2010: Liebling, lass uns scheiden! (TV movie)
- 2010: Toxic Lullaby
- 2010: Fasten à la Carte (TV movie)
- 2011: Lisas Fluch (TV movie)
- 2011: Männerherzen … und die ganz ganz große Liebe
- 2011: Nightmare Fever (Alptraumfieber)
- 2011: Aazaan
- 2012: Stromberg (TV series, Appearance in 29 episodes from 2005 to 2012)
- 2012: Crime Scene (Tatort), (TV series)
- 2012: Robin Hood: Ghosts of Sherwood
- 2012: Agent Ranjid rettet die Welt
अब आप ये भी जान लीजिए की जर्मनी में इतना लंबा वक्त गुजारने के बाद भी
प्रशांत प्रभाकर को अपनी मिट्टी और जड़ से बहुत लगाव है। प्रशांत खुद को
गर्व से भारतीय और बिहारी बताते हैं। प्रशांत ने हाल ही में एक वीडियो में
बताया की वे मधुबनी को आज भी मिस करते हैं। मैथिली में बात करते हुए
प्रशांत ने कहा कि मधुबनी और बिहार के लोगों की बात निराली है।
https://www.facebook.com/310625952706/videos/10155995444037707/
जर्मनी में Bihar Fraternity Germany ग्रुप में सक्रियता से जुड़े प्रशांत प्रभाकर यहां बिहार के विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं में गहरी रूचि दिखाते हैं। Bihar Fraternity Germany ग्रुप के संस्थापक और आईटी प्रोफेशनल प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम के साथ मिलकर प्रशांत प्रभाकर इन दिनों 26 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बिहार दिवस कार्यक्रम को कामयाब करने में जुटे हुए हैं।
https://www.facebook.com/310625952706/videos/10155995444037707/
जर्मनी में Bihar Fraternity Germany ग्रुप में सक्रियता से जुड़े प्रशांत प्रभाकर यहां बिहार के विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं में गहरी रूचि दिखाते हैं। Bihar Fraternity Germany ग्रुप के संस्थापक और आईटी प्रोफेशनल प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम के साथ मिलकर प्रशांत प्रभाकर इन दिनों 26 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बिहार दिवस कार्यक्रम को कामयाब करने में जुटे हुए हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्रशांत प्रभाकर से हुई मुलाकात के
बाद उनकी खूब तारीफ की थी। मधुबनी न्यूज़ टीम की तरफ से प्रशांत
प्रभाकर को हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी बिहारवासी आपकी इस उपलब्धि पर
गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
source: News of Bihar
0 comments:
Post a Comment