मधवापुर: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना मधुबनी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीटकार्यक्रम के संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर एक साधारण परिवार की बेटी प्राची ने परिवार, स्कूल सहित प्रखंड का नाम रोशन किया है। वासुकी बिहारी अंतर्गत इनरवा टोले के भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता देवानंद मिश्र सुमन एवं गृहिणी साधना मिश्र की बेटी मैथिली, हिंदी सामाजिक एवं धार्मिक संगीत, गजल के सुरों की मल्लिका प्राची के बारे में परिवार सहित गांव के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इस छोटे से उम्र में यह इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने में सफल होगी।
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
प्राची इस सफलता का श्रेय माता -पिता से पहले अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र मिश्र को देती हैं। जिन्होंने दुर्गापूजा के मौके पर हरेक साल दस दिनों तक ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता के मंच पर संगीत प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment