
हैदर मेरा इंतकाम लेना मेरे भाई से…
उसकी दोनों आंखों में गोलियां दागना…
जिन आंखों से उसने तुम्हारी मां पर फरेब डाले थे.
फिल्म ‘हैदर’ में ये डायलॉग था डॉक्टर हिलाल मीर का. हिलाल, हैदर के पिता थे. और ये सिनेमाई किरदार निभाया था एक्टर नरेंद्र झा ने. इसके अलावा नरेंद्र ने ‘रईस’ में मुसा भाई और ‘काबिल’ में इंस्पेक्टर चौबे (जिसके पास ऋतिक एफआईआर दर्ज़ करवाने जाते हैं) जैसे किरदार निभाए हैं. उनसे जुड़ी ये चीज़ें आपको इसलिए बताई जा रही हैं क्योंकि अब वो नहीं रहे. 14 मार्च की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. वो 55 साल के थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ये बात उनके घरवालों ने बताई. नरेंद्र की मौत उनके नासिक स्थित वाडा वाले फार्महाउस पर हुई. मरने के वक्त उनकी पत्नी और सेंसर बोर्ड की पूर्व चेयरमैन पंकजा ठाकुर उनके साथ थीं.
नरेंद्र को पिछले ही दिनों एक माइनर हार्ट अटैक आया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. इसीलिए वो अपनी पत्नी के साथ रेस्ट के इरादे से अपने फार्महाउस चले गए थे. आज सुबह उन्हें एक जोरदार हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनकी जान चली गई. नरेंद्र इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे थे.
नरेंद्र ने मंदिरा बेदी के मशहूर शो ‘शांति’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘आम्रपाली’, ‘संविधान’, ‘बेगूसराय’ और ‘एक घर बनाऊंगा’ जैसे कई टीवी शोज़ में काम किया था. अगर फिल्मी करियर की बात करें तो उनके खाते में ‘हैदर’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘रईस’, ‘काबिल’, ‘घायल रिटर्न्स’, और ‘मोहन जोदाड़ो’, जैसी फिल्में थीं. इसके अलावा वो आने वाले समय में बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘साहो’, और सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में नज़र आने वाले थे.
मॉडलिंग से की थी करियर की शुरूआत![]() |
‘फोर्स 2’ के एक सीन में नरेंद्र झा. |
नरेंद्र
ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1992 में की थी. दिल्ली में एक्टिंग
कोर्स करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. मायानगरी में उन्होंने
मॉडलिंग से करियर शुरू किया. कई एड्स में काम किया और वे एड वर्ल्ड का
पॉपुलर चेहरा बन गए थे.
मधुबनी के रहने वाले थे नरेन्द्र झा
अभिनेता नरेन्द्र झा मधुबनी जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कोइलख गावं निवासी थे. झा फिल्म जगत में कामयाबी के पीछे गॉड
फादर के बजाय गॉड मदर की चर्चा करते हुए कहते थे कि कोइलख की मां भद्रकाली
भगवती की कृपा से ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैैं. झा कहते थे कि मां
भद्रकाली के आशीर्वाद के अलावा उनकी माता सुशीला झा(अब
स्वर्गीय), पिता शुभ नारायण झा(अब स्वर्गीय) तथा भाई योग नारायण झा, प्रो.
शेषनारायण झा, डा.अमरेन्द्र नारायण झा का सदा सहयोग मिलता रहा.
झा की मैथिली फिल्म निर्माण की दिशा में
मिथिलांचल में उनकी एक एक्टिंग इंस्टीच्यूट खोलने की भी योजना थी. नरेंद्र
झाके निधन पर उनके भाई प्रो. शेषनारायण झा ने दूरभाष पर फूट-फूटकर रोते हुए
कहा कि मधुबनी ने अपना एक गुणी लाल खो दिया है.
पूर्व सेंसर बोर्ड की CEO से की थी शादी
बताते चलें कि उन्होंने 11 मई 2015 को सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी. ये पंकजा की दूसरी शादी है. पहले पति से उनकी एक बेटी भी है. दोनों ने नासिक में सीक्रेट वेडिंग की थी. नरेंद्र ने पंकजा को शादी के लिए प्रपोज किया था.
0 comments:
Post a Comment