मधुबनी: मिथिला नगरी जनकपुरधाम नेपाल में जानकी नवमी की तैयारी शुरू कर दी
गई है। जिसको लेकर जानकी मंदिर में एक अहम बैठक हुई। बैठक में नेपाल एवं
भारत के महत्वपूर्ण लोगों ने भाग लिया। संयुक्त बैठक में बीरगंज में भारतीय
वाणिज्य दूत बीसी प्रधान भी मौजूद रहे। बैठक में हर वर्ष की तरह इस बार भी
धूमधाम से जानकी नवमी मनाने का निर्णय लिया गया। भारत-नेपाल के संतों,
साहित्यकारों, विद्वानों, मंत्रियों को आमंत्रण किए जाने पर विचार विमर्श
हुआ। व्यापक तैयारी के लिए जानकी मन्दिर में सर्वपक्षीय बैठक का आह्वान
किया गया। अप्रैल माह के 23 से 25 तारीख को होने वाले इस जानकी जी के जन्म
अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। भारत और नेपाल के विद्वान के
उपस्थिति में रामायण पर परिचर्चा, सीता जी के विषय में प्रवचन, जनकपुरधाम
और अयोध्या के बारे चर्चा होगी। तीन दिन तक रामायण मेला का संयोजन रामायण
सर्किट को देने पर सहमति बनी। भारत सरकार के तरफ से प्रतिबद्धता व्यक्त
करते हुए महावाणिज्य दूत प्रधान इस आयोजन में सुलभ शौचालय, पीने का पानी
सहित अन्य सहयोग का आश्वासन भी दिया। जानकी मंदिर के छोटे महंथ राम रौशन
दास ने स्वागत के लिए एक अलग कमेटी बनाने की जिक्र किया। 15 दिनों तक मनाए
जानेवाले इस पर्व को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तय किए जाने के
बारे में भी उपस्थित व्यक्ति को जानकारी दी गई। जानकी जी के जन्म दिन पर
राष्ट्रीय छुट्टी की मांग केंद्र सरकार से किए जाने के लिए पहल वास्ते
उन्होंने सभी से आग्रह भी किया। भारत से आने वाले विशिष्ठ अतिथियों के लिए
पुलिस का स्कॉ¨टग स्वागत के लिए अलग कमेटी, जानकी आरती का भव्य आयोजन, नगर
में दीवाली, शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नेपाल
पत्रकार महासंघ धनुषा के अध्यक्ष अनिल मिश्र, गौ संरक्षण मंच का अध्यक्ष
जगदीश महासेठ, एमाले नेता राजकिशोर यादव, नेपाली कांग्रेस के किशोरी साह,
रामसरोज यादव, परमेश्वर साह धनुषा प्रहरी का प्रमुख और सशस्त्र प्रहरी
प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Home / जनकपुर /
ताजा खबर /
मधुबनी
/ जनकपुरधाम में जानकी नवमी के अवसर पर तीन दिनों तक लगेगा रामायण मेला
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment