मधुबनी: बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस और शराब तस्करों के बीच लूकाछिपी का
खेल जारी है। पुलिस की सख्ती को देखते हुए तस्कर शराब ढोने के नये नये
तरीके निकाल रहे हैं। मतलब तू डाल तो मैं पात-पात की कहाबत चितरार्थ हो रही
है। शराब ढोने के लिये तस्कर ने क्या दिमाग लगाई।
पुलिस व पब्लिक की
आंखों में धूल झोंकने के लिये बस में यात्री सीट के नीचे विशेष तरीके का
तहखाना ही तैयार कर लिया। तहखाना के बाहर शराब की दुर्गंध न फैले इसका भी
पूरा इंतजाम कर रखा था। जी हां सोमवार को शहर के सरकारी बस स्टैंड से जब्त
की गई शराब लदा बस के तहखाने में फिनाइल की गोलियां मिली है। तहखाने में
रखे शराब की कार्टूनें अनलोड करने मजदूर अंदर गये तो फिनाइल की गोलियां
मिली। बाहर भी फिनाइल का गंध आ रहा था। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने
बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब की बोतलें टूटने के बाद बाहर
आने वाली दुर्गंध को रोकने के लिये तस्कर तहखाना में फिनाइल की गोलियां रखी
थी।
0 comments:
Post a Comment