PropellerAds

पूर्व पत्र का तामिला नहीं करनेवाले कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही का निदेश

मधुबनी: जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा पूर्व पत्र का तामिला नहीं करनेवाले दोषी कर्मियों को चिन्हित कर विभागीय कार्यवाही स्पष्टीकरण पूछ कर शुरू करने का निदेश दिया गया है।
बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय योजनाओं में भारी अनियमितता कर राशि निकासी करने का मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी से जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी ने पत्रांक 1841/सा0 दिनांक-09.10.2017 द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि इस मामले में श्री सुनील कुमार,तत्कालीन जन सेवक-सह-पंचायत सचिव,ग्राम पंचायत-कटैया,वर्तमान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, चैनपुर, कैमूर एवं श्रीमती अनीता देवी, तत्कालीन मुखिया वर्तमान पंचायत समिति सदस्या, ग्राम पंचायत-कटैया के विरूद्ध अरोप प्रमाणित किया गया। साथ ही यह भी प्रतिवेदित किया गया कि श्री सुनील कुमार लाल दास, तत्कालीन लिपिक, प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी के द्वारा पंचायत सचिव के निलंबन से संबंधित पत्र जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी को उपलब्ध नहीं कराया गया एवं श्री सुनील कुमार जन सेवक-सह-पंचायत सचिव से मिलीभगत कर पत्र को गायब कर दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले में पूर्व पत्र का तामिला नहीं करनेवाले दोषी कर्मियों को चिन्हित कर विभागीय कार्यवाही व स्पष्टीकरण पूछना  शुरू करने का निदेश दिया गया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment