मधुबनी: जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गुरूवार को समाहरणालय स्थित दीवार पर पान/गुटखा इत्यादि खाकर गंदा करने के आरोप में मो. अहमद हुसैन(होमगार्ड) का एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा गुरूवार को समाहरणालय की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग कराने के उदेश्य से समाहरणालय परिसर का मुआयना किया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने मो.अहमद हुसैन(होमगार्ड) को समाहणालय की दीवारों पर गंदा करते हुए देख लिया और दीवार को गंदा करने के आरोप में उपरोक्त कार्रवाई की।जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के सामने स्थित दीवार पर पान/गुटखा से गंदा करने की स्थित में संबंधित शाखा के प्रधान को दोषी माना जायेगा एवं तदनुसार उनके विरूद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment