मधुबनी: जिले में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक
व्यवसायी और उसके मुंशी को गोली मार दी और उनके पास से लाखों रुपये लूटकर
फरार हो गए। घटना जिले के खुटौना थाना क्षेत्र अंतर्गत गोइत परसाही की है।
व्यवसायी और मुंशी दोनों की हालत गंभीर है और उनेहें पटना के पीएमसीएच रेफर
किया गया है।
खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही नहर चौक की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर के थोक कपड़ा व्यवसायी सुरेश सिंहानिया
(45) अपने मुंशी ईश्वर सिंह (30) के साथ लौकही से तगादा के रुपये वसूल कर
बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें
जबरन रोका और डिक्की तोड़ने लगे।
इन दोनों ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी, दोनों तत्काल जमीन
पर गिर पड़े। जांघ, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में इन्हें गोली लगी है। इसके बाद अपराधियों ने डिक्की तोड़ रुपये निकाल लिए और खुटौना की तरफ भाग
निकले। गोली चलने की आवाज पर आसपास से लोग दौड़े और दोनों घायलों को
डीएमसीएच भेजा। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। अपराधी कितनी रकम लेकर
भागे हैं, इसका अभी पता नहीं चला है। घटना की सूचना पाकर फुलपरास एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, खुटौना थानाध्यक्ष एसएन सारंग घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटे हैं।
0 comments:
Post a Comment