मधुबनी: खजौली थाना पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने से पहले ही दो
अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनका नाम विकास कुमार और प्रवीण कुमार है
और दोनों कलुआही के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे तभी
रास्ते में इनका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया। जिसके बाद इन दोनों ने देसी
कट्टा से उस व्यक्ति पर फायर कर दिया, लेकिन गोली फंस जाने के कारण मिसफायर
हो गया। उसके बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए। लेकिन स्थानीय लोगों
ने तुरंत इसकी सूचना खजौली थानाथ्यक्ष संजय कुमार को दी। जिसपर त्वरित
कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपराधियों का पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर
लिया। दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार बरनवाल ने बताया कि इनका पुराना आपराधिक इतिहास
भी है और ये किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने जयनगर जा रहे थे। उन्होंने कहा
कि त्वरित कार्रवाई करने के लिए खजौली थानाध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया
जाएगा।
0 comments:
Post a Comment