हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी प्रखंड में शिक्षको की पदस्थापना में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है। बताते चले कि पूर्व के बीडीओ ने पत्रांक 1196/16 के द्वारा 17 महीने पूर्व योगदान के तीन वर्ष पूरा होने से पहले नियम के विरुद्ध आठ शिक्षकों का सामंजन पदस्थापना मूल विद्यालय से अन्यत्र विद्यालय में कर दिया गया था। पुनः उक्त पदस्थापना चूक पाये जाने पर आठ महीने पूर्व उसी बीडीओ ने पत्रांक 705/17 के द्वारा अन्यत्र विद्यालय से पदस्थापना रद्द कर मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश निर्गत कर दिया था। शिक्षकों के पदस्थापना रद्द होने के आठ महीने गुजरने के बाद भी शिक्षकों ने अब तक अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं किया है। अब सवाल यह उठता है कि शिक्षको के मूल विद्यालय में योगदान के तीन वर्ष पूर्ण होने से पहले सामंजन कर मूल विद्यालय से अन्यत्र विद्यालय विद्यालय में पदस्थापना करना एवं नियम का हवाला देकर पदस्थापना को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले में वर्तमान बीडीओ ने अनभिज्ञता जताई है। वही एसडीएम मुकेश रंजन ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।
0 comments:
Post a Comment