अंधराठाढ़ी: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो गुमशुदा बच्चों
को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। परिजनों ने इस बाबत मंगलवार को
थाने में मामला दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल के नेतृत्व में
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों की सुरक्षित बरामदगी को
सुनिश्चित किया। बताते चले कि सोमवार को भिखना निवासी जीवनाथ यादव ने अपने
पुत्र अभिषेक यादव (13 वर्ष) एवं अविनाश यादव (10 वर्ष) की गुमशुदगी का
मामला थाने में दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधाम में जुट गई। दर्ज प्राथमिकी में
अभिभावकों ने बताया था कि बच्चे घर से पढ़ने के लिए स्कूल जाने की बात कह
निकले थे। देर शाम तक बच्चो के घर वापस नही आने और कहीं मिली नही मिलने पर
चिंतित परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पहले पुलिस ने पूरी रात बच्चो को
आसपास के इलाकों में ढूंढने की कोशिश की। मगर कहीं से किसी भी तरह सफलता
पुलिस को नही मिली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बरौनी के
राजेन्द्र नगर स्टेशन पर रेल पुलिस ने दो बच्चों को लावारिश हालात में अपने
अभिरक्षा में ले रखा है। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने नेतृत्व में पुलिस
का एक दल वहां जाकर बच्चो को अपने अभिरक्षा में ले लिया। इस दौरान बच्चों
ने बताया कि माँ की डांट से परेशान होकर दोनों बच्चों ने घर से भागने की
कोशिश की थी। दोनों बच्चे राजनगर में एक ट्रेन में बैठकर बरौनी पहुंच गए।
वहां भूख और डर के वे रोने लगे। इस दौरान वहां की रेल पुलिस ने उनको अपने
कब्जे में ले लिया। अंधराठाढ़ी पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियायों
को पूरा कर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment