अंधराठाढ़ी: स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस को इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का 24 घंटो के अंदर
उद्भेदन करने में सफलता मिली है। बुधबार को एएसपी निधि रानी ने रुद्रपुर
थाना में प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि इस सीरियल चोरी में
संलग्न फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके आलावे विभिन्न गांवों के
दर्जनो घरो से चोरी किये गए 25980 नगद, सोने की 3 अंगूठी, कुछ कपड़े, सोने
की नथनी और चांदी के गहने आदि बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान
नीतीश पासवान 21 वर्ष और प्रेम पासवान 20 वर्ष स्कीम बेलमोहन के रूप में
हुई है। गिरागतार दोनों युवक कुख्यात चोर और वारंटी इंद्रजीत पासवान और
अमरेंद्र पासवान के बेटे हैं। बताते चलें कि एक पखवाड़े के अंदर ननौर, ठाढ़ी और रुद्रपुर के तकेरीबन एक
दर्जन घरो में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। लगातार हो रही चोरी और पुलिस की
नाकामयाबी से लोग काफी आक्रोशित थे। चोरो के उत्पात से आक्रोशित लोगों ने
सड़क जाम भी किया था। लोगों के बढ़ते आक्रोश और विधि व्यवस्था के मद्देनजर
एएसपी निधि रानी के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हुई। सर्किल इंस्पेक्टर
सनोवर खान के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया। इस विशेष दल में
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, नए रुद्रपुर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल
झा सहित अररिया, फुलपरास और झंझारपुर की पुलिस टीमें शामिल थी। इस विशेष दल
ने मंगलवार की रात फुलपरास थाना के बेलमोहन में जोरदार छापेमारी की। इस
छापेमारी में पुलिस ने चोरी किये गए कुछ सामानों के अलावे दो लोगो को
गिरफ्तार भी किया। एएसपी निधि रानी ने बताया कि ये लोग आठ दस आदमी का गिरोह बनाकर और आपस मे
छोटे छोटे ग्रुप बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। क्षेत्र में किसी भी
तरह की आपराधिक वारदातों के प्रति पुलिस प्रशासन संवेदनशील है। पुलिस हर
अपराध को गंभीरता से ले रही है और अपराध नियंत्रण के भरसक कोशिश में है।
बताते चलें कि पुलिस ने चोरी की घटना बाद कार्य मे शिथिलता बरतने के कारण
तत्कालीन रुद्रपुर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार को सस्पेंड कर दिया और किशोर
कुमार झा को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। निधि रानी ने गठित विशेष दल को
पुरस्कृत करने की भी अनुसंशा करने की बात कही है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment