PropellerAds

सांप्रदायिक सद्भावना ही हमारी ताकत : जितेंद्र यादव

हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड के पिपरौन दुर्गा मंदिर स्थित चैती नवरात्र को लेकर भव्य पूजन का आयोजन किया जा रहा है। जहां युवाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन कांग्रेस युवा नेता जितेंद्र यादव व कांग्रेस नेता मो. शब्बीर ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि आज पिपरौन में आयोजित यह नवरात्र सांप्रदायिक सद्भावना का प्रतिक है। इस तरह के आयोजन को सभी धर्म व समुदाय के लोग आपसी एकता के साथ सफल बनाते है। कही न कही हमारे पूर्वजो ने सांप्रदायिक सद्भावना को बनाएं रखने के लिए इस तरह के आयोजन की शुरुआत किया है। साथ ही मो. शब्बीर ने कहा कि हमारी यह मिथिला अपने आप में महान है। यहां की संस्कृति पुरे विश्व में विख्यात है। बस हम सभी को चाहिए कि अपनी मिथिला की महानता को बनाएं रखने के लिए प्रतिबद्ध हो। मंच सञ्चालन राकेश कुमार रंजन ने किया। मौके पर त्रिलोक सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष पलट महतो, सूर्यदेव यादव, रामसागर महतो, शम्भू महतो, राकेश महतो, नागेंद्र, पंचदेव, जितेंद्र, प्रदीप, विनय, रामकरण, शिवजी ठाकुर, बंटी सिंह, जयकुमार, डा. राजेंद्र, पंचलाल महतो, संतोष यादव व संजय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment