PropellerAds

चारा घोटाला मामले में अदालतों पर बढ़ा लोगो का विश्वास : माधव आंनद

मधुबनी: रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आंनद ने कहा कि हमेशा ऐसा ही होता आया है कि आप जो बोते है वही काटते है। चारा घोटाला इसके सबसे बड़े उदाहरणों में से एक है। लालू जी के मामले में कानून ने अपना साफ़ रास्ता अपनाया है। अदालत के फैसले से यह साबित होता है कि अदालत के सामने चाहे कोई भी बड़ा या छोटा व्यक्ति क्यों ना हो कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता है। इस फैसले से लोगों का अदालतों के प्रति विश्वास और भी मजबूत हो गया है। यद्यपि यह बेहतर होता, यदि फैसला कुछ साल पहले सुनाया जाता। बिहार के लोगों को इस बात पर खुशी होनी चाहिए है कि बिहार में कोई भी गलत व्यक्ति बख्शा नहीं गया है। हमारा भ्रष्टाचार की दिशा में एक शून्य सहिष्णुता नीति है और एनडीए हमेशा इसे बनाए रखने की कोशिश करेगा।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment