- स्थानीय लोगो के द्वारा मिट्टी भर कर सरकारी जलकर का अतिक्रमण किये जाने ला लगाया आरोप
- पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लगाने के बाबजूद जलकर में मिट्टी भर कर बना रहे दिवार
हरलाखी(मधुबनी): खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में कुछ दबंग लोगों के द्वारा सूर्या व मसोमात सरकारी तालाब में मिट्टी भर कर अतिक्रमण किए जाने पर मछुआरों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित मछुआरों ने पदाधिकारी व प्रशासन के विरुद्ध हिसार गांव के हरलाखी-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित मछुआरों ने अधिकारियो के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। बताते चले कि मामले को ले स्थानीय मछुआरों ने एक सप्ताह पूर्व खिरहर थाना व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उक्त दोनों तालाब में हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग करने के बाबजूद पदाधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण रोकने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण रोकने के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए मछुआरों में आक्रोश गहराने लगा और प्रदर्शन को बाध्य हुआ। प्रदर्शनकारी रामचंद्र मुखिया, शिवतारिणी देवी, विनोद मुखिया, धने मुखिया, श्याम मुखिया, गोविन्द मुखिया, लक्ष्मण मुखिया व दुखन मुखिया ने बताया कि स्थानीय दबंगों के द्वारा सरकारी तालाब में मिट्टी भर दिवार दिया जा रहा है। जिससे सरकारी सम्पति व राजस्व को नुक्सान पहुंच रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अतिक्रमण रोकने के बाबजूद अतिक्रमणकारी रात में काम करके दिवार जोड़कर कानून व्यवस्था का मजाक उरा रहे है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा पदाधिकारियों के द्वारा शीघ्र पहलकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम हम सभी मछुआरे एक जूट होकर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। इस संबंध में हरलाखी अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है शीघ्र पहलकर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment